Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2018

लड़की के पास कितने बॉय फ्रेंड हैं, क्यों नहीं पूछा जाता?

हाल ही में एक फिल्म आई जिसका नाम था- संजू।   संजय दत्‍त की बायोपिक संजू में रणबीर कपूर कहते हैं कि वह   350   म‍‍हिलाओं के सा‍थ सो चुके हैं. जैसे ही ये फिल्म आई रणबीर से भी पूछ लिया गया कि उनकी कितनी गर्लफ्रेंड रहीं. रणबीर ने कहा , ' मेरी   10   से कम गर्लफ्रेंड रही हैं. मुझे प्‍यार करना पसंद है ,  लेकिन मैं रोमांटिक हूं ,  ठरकी नहीं. ' इसके अलावा भी   आपने   कई ऐसे इंटरव्यू देखे होंगे जिसमें किसी कलाकार या क्रिकेटर से ये सवाल किए गए होंगे लेकिन क्या आपने एक भी ऐसा इंटरव्यू देखा है जिसमें महिला कलाकार या क्रिकेटर से ये सवाल पूछा गया हो कि आपके पास कितने बॉय फ्रेंड हैं या फिर किसी फिल्म में ही किसी अभिनेत्री को ये कहते सुना है कि वो इतनों के साथ सो चुकी है। इस सवाल के पीछे कोई सोच भी होती है , मुझे लगता है कोई एजेंडे वाली सोच नहीं होती लेकिन मानसिकता होती है। क्योंकि जो भी ये सवाल कर रहा हो या कर रही हो , उसके दिमाग के अंदर महिलाओं की संरचना होती है। अगर नहीं होती तो ये सवाल नहीं किए जाते अगर किए जाते तो दोनों से। क्योंकि ये बात ...