पत्रकार- आपके कौन-कौन से विषय हैं ? टॉपर छात्रा- हिन्दी , इंग्लिश , जियोग्राफी , म्यूजिक , प्रोडिकल साइंस पत्रकार- प्रोडिकल साइंस ! ये क्या होता है , इसमें क्या पढ़ाया जाता है ? टॉपर छात्रा- खाना बनाना ! बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी किए गए इंटर परिणाम के कुछ दिन बाद जब एक वीडियो वायरल हुआ , जिसमें इंटर आर्टस की टॉपर रूबी राय पत्रकार के सवालों का जवाब देते समय काफी असमंजस्य में दिखाई दे रही थी , जब पत्रकार ने उसके विषय के बारे में जानना चाहा तो पॉलिटिकल साइंस को प्रोडिकल साइंस बता गई . इ सके बाद पत्रकार ने रूबी से पूछा कि इसमें क्या पढ़ाया जाता है तो उसके चेहरे से टॉपर होने का नूर-बेनूर होने लगा , कभी अपने माता-पिता की तरफ देख रही थी , कभी खुद में ही उस सवाल का जवाब ढ़ूँढ़ने की नाकाम कोशिश कर रही थी. उसके बाद पत्रकार ने कई और सवाल किए लेकिन वह खुद को संभालने की कोशिश करती रही और सवालों के जवाब से बिहार की शिक्षा में व्यापत भ्रष्टाचार की पोल खोलती रही. मामला यहीं नहीं रूका , रूबी की...
दुनिया-जहान की बात!