Skip to main content

अंकित सक्सेना हत्याकांड: प्यार पर प्रहार क्यों?



मैं जितना समझ पाया हूँ, इस दुनिया में जितने भी धर्म हैं, उसको मानने वालों में सबसे ज्यादा खुलापन और सभी को अपने साथ लेकर चलने वाले लोग हिन्दू धर्म में हैं।
इस्लाम धर्म को मानने वाले शायद इतना खुलापन और काफिरों का साथ पसंद नहीं करते, जब तक ये अल्पसंख्यक नहीं होते अगर होते भी हैं तो दिखावती और बनावटी। उसके बावजूद अपनी करतूतों को बीच-बीच में दिखाते रहते हैं। कुछ 5 % लोग होंगे जो ऐसे नही होंगे। इसमें एक बात और जोड़ दूँ, दुनिया में जितने भी मुसलमान हैं उसमें से सबसे खुलेपन में रहने वाला भारत का मुसलमान हैं क्योंकि हमें एक ऐसा हिन्दू पड़ोसी मिला जिसने हमें मिलकर रहना सिखाया।
मुझे पूरी दुनिया में भारत कोे छोड़कर कोई ऐसा देश नहीं दिखता जिसने इतनी आसानी से सबको एक माना हो जिस तरह भारत के हिन्दू मानते हैं। पाकिस्तान के हिन्दुओं और अमेरिका के मुसलमानों का उदाहरण हमारे सामने है।
मन में आता है कि दुनिया का सबसे बड़ा धर्म ईसाई बहुत खुलापन और सबको साथ लेकर चलने वाला होगा लेकिन वो कैसे हो सकता हैं?
उसने तो अपने धर्म को बढ़ाने के लिए मशीनरी चलाई, इस्लामिक मुल्कों से जंग जारी ही रहता है। बाकि धर्मों के बारे में मुझे ज्यादा नहीं पता लेकिन एक अंदाज़ा उन्हें देखने से ये पता चलता है की ओ भी उतने खुले नहीं हैं।
अब मुद्दे की बात, जब मुस्लिम लड़के और हिन्दू लड़की की बात आती है तो ये मुल्ले गला फाड़ कर प्यार और मुहब्बत की बात करेंगे, उनको हिन्दू बहु से कोई दिक्कत नहीं लेकिन जब हिन्दू दामाद की बात आती है तो इनका इस्लाम खतरे में पहुँच जाता है।
दिल्ली में जिस अंकित सक्सेना की गला रेत कर हत्या हुई ओ सिर्फ इसलिए हुआ कि इस देश के 90 % मासूम हिन्दू अपनी आँख बंद कर हमें अपना मानता है। इसलिए ही हम अल्पसंख्यक हो कर भी इतना सीना तान कर कुछ भी कर लेते हैं। 10 परसेंट हिन्दू हैं जो मरीज हैं जिनको इलाज की सख्त जरूरत है लेकिन 95 परसेंट मुसलमानों को अपने दिमाग के इलाज की जरूरत है। नहीं तो इन करतूतों से एक दिन ऐसा आएगा जब सब तुम्हारा साथ देना छोड़ देंगे और फिर हमारा हाल पाकिस्तान के हिंदुओं जैसा होगा। बर्मा के मुसलमानों जैसा होगा हमारा कल। यार तुम सच्चे मुसलमान हो तो तुम्हे पता होगा की कयामत के दिन कोई किसी का नहीं होगा न बेटा माँ का होगा न बेटी बाप का, सब अकेले होंगे। 
लेकिन यहाँ तो ये काफिर तुम्हारे साथ हैं हर सुख-दुख में तुम्हारे साथ होता है, तुम पे हमला होता है तो भी, तुम हमला करते हो तो भी, इनका साथ मिलता है। लेकिन तुम बदले में अंकित सक्सेना देते हो। ऐसे जाहिलों को डूब मरना चाहिए, इस्लाम तुम जैसे जाहिलों के लिए आया था, तुमने इस्लाम को जाहिल बनाने का काम शुरू कर दिया।

Comments

Popular posts from this blog

देश की सरकारी उच्च और बेसिक शिक्षण की शिक्षा में इतना अंतर क्यों?

एक तरफ देश में उच्च शिक्षा के लिए आईआईटी,आईआईएम या आईआईएमसी जैसे और भी कई टॉप के सरकारी संस्थान हैं जहां प्रवेश के लिए कठोर परिश्रम करने पड़ते हैं वहीं बेसिक शिक्षा पर ध्यान दे तो वहां कि स्थिति बेहद खराब है। दोनों ही सरकारी संस्था होने के बावजूद शिक्षा व्यवस्था में इतना अतंर क्यों? क्या उच्च शिक्षण संस्थानों की तरह बेसिक शिक्षण संस्थानों में शिक्षा दे पाना कठिन है? क्या बेसिक शिक्षा व्यवस्था को भी उच्च शिक्षा की तरह नहीं बनाया जा सकता? उच्च शिक्षा के लिए छात्रों की संख्या सीमित है वहीं बेसिक शिक्षा के लिए ज्यादा। फिर भी शिक्षा में इतने बड़े अंतर को क्या कम नहीं किया सकता? किया जा सकता है लेकिन उसके लिए सबसे पहला काम है नियमित दूरी पर स्कूलों को होना। इसके बाद शिक्षकों की बहाली में पारदर्शिता लाना। आज भी देश में कहीं-कहीं सरकारी स्कूलों की दूरी बहुत ज्यादा है। स्कूलों में  बच्चों और शिक्षकों का ठीक ठाक अनुपात हो, जिससे पढ़ाई की व्यवस्था बेहतर हो। क्या सरकारी स्कूलों में एडमिशन के लिए भी सरकार सिमतुल्ला, नवोदय या सैनिक स्कूलों जैसी व्यवस्था नहीं कर सकती है? जिससे बेसिक शिक्षा ...

दुनिया के कुछ ही देशों तक क्यों सीमित है क्रिकेट?

क्रिकेट को भले भारत में एक धर्म की तरह देखा जाता हो लेकिन इसकी पहुंच विश्व स्तर पर बहुत कम है ,  क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों को देखें तो ,  फूटबॉल और हॉकी की एक वैश्विक पहचान है। इसके बहुत से कारण हैं ,   अगर नंबर एक पर ध्यान दें तो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से निकला क्रिकेट इन देशों के अलावा एशिया के देशों और वेस्टइंडीज तक ही पहुंच पाई। हालांकि आने वाले दिनों में कई जगह आईसीसी प्रतियोगिताएं आयोजित कर रही हैं जिससे आने वाले दिनों में कई और टीमें हमें देखने को मिलेगी लेकिन फिलहाल की स्थिति को देखते हुए लगता है कि इसमं अभी थोड़ा वक्त लगेगा। ऐसा नहीं है कि अन्य देशों ने हाथ नहीं आजमाए हैं ,  बहुत से देशों ने इस क्षेत्र में कोशिश की अपने पैर जमाने की। जिसमें ,  हॉलैंड ,  आयरलैंड ,  नामबिया ,  केन्या ,  यूएई ,  अमेरिका ,  ओमान ,  नेपाल ने भी हाल में ही एंट्री ली है। इन टीमों में सिर्फ एक जेनरेशन ने क्रिकेट खेला ,  उसके बाद बहुत कम दिलचस्पी दिखी या फिर खिलाड़ी नहीं मिले जिससे टीम बन सके। उसके पीछे भी कई कारण है ...