Skip to main content

देश के हर हिस्से पर अपना हक समझे इस मानसिकता के लोग



स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराने को लेकर दो तरह के वीडियो सामने आ रहे हैं। एक, जामा मस्जिद में झंडा फहराने को लेकर बहस हो रही है. दूसर, झंडा फहराने के बाद राष्ट्रगान को लेकर. दूसरे वाले वीडियो में जिसमें एक मौलाना बोलते हुए दिख रहे हैं कि ये नहीं होगा।
बुनियादी बात ये है कि पहले वाली परिस्थिति दूसरे की वजह से बनी है। क्योंकि भारत के राष्ट्रगान के गाने को लेकर अगर खुलेआम इस तरह इंकार किया जाएगा तो कहीं न कहीं देश को सभी लोगों को प्रभावित करेगा।
इससे लोग उस शख्स के साथ-साथ पूरे समाज पर भी शक करने लगता है। इस तरह की स्थिति क्यों बनती है उसपर बहुत ही गहनता से विचार होना चाहिए। अगर मौलाना का ये तर्क है कि इस्लाम में इसकी इजाजत नहीं है तो उनको मालूम होना चाहिए कि इस्लाम में मादरे वतन को लेकर क्या कहा गया है? ये बात साफ-साफ है कि अपने वतन की हिफाजत करना उसका फर्ज है। फिर उन्हें ऐसे क्यों लगता है कि इससे धर्म पर आंच आ जाएगी। जिस देश में रहते हैं उसका जयकारा या गुणगान करने में आखिर किसी को क्या दिक्कत हो सकती है?
ऐसा तो नहीं हैं कि वह अपने आप को अभी भी इस देश का दोयम दर्जे का नागरिक समझते हैं, जिस कारण इस तरह की परिस्थिति सामने आती है। अगर राजनीतिक तौर पर भी देखें तो राष्ट्रगान और झंडा- आरएसएस, बीजेपी, मोदी, गोलवालकर, गोडसे ने तो नहीं लिखे हैं या बनाए हैं? फिर राजनीतिक विरोध भी नहीं बनता है। ये सब जितना उनका है उतना ही देश के दूसरे धर्मों और लोगों का भी।
दुनिया के किसी भी देश के नागरिक को अपने राष्ट्रगान और झंडे को लेकर गर्व होता है, अब जरूरत है कि इस तरह की मानसिकता वाले लोगों को भी अपने ही धर्म के दूसरे लोगों से सीखना चाहिए, जिनको राष्ट्रगान को गाने से कोई परेशानी नहीं है. ऐसा करने से क्या वे इस्लाम से खारििज हो गए? नहीं।
सोच को बदलने की आवश्यकता है। अगर फिर भी लगता है कि इसके कुछ शब्दों को लेकर आपत्ति है तो सोचना होगा कि हमारे देश की संस्कृति ही ऐसी है, जिस कारण उसे ऐसा बनाया गया है। यह कोई एक धर्म को मानने वाला देश तो है नहीं, इसलिए इसे गाने में कोई एतराज नहीं होना चाहिए और यहां की संस्कृति के हिसाब से खुद को ढालना चाहिए। उदाहरण को तौर पर कोई अपने घर, परिवार को थोड़े न छोड़ता है फिर अपने संस्कृति के साथ तालमेल बिठाने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
जरूरी है किु ऐसे लोग अपने आपको दोयम दर्जे का नागरिक न समझे। देश के हर हिस्से परअपना हक समझे। जब ये अपना हक समझने लगेंगे तो इतना तय है कि जबरदस्ती जिस तरह जामा मस्जिद में की गई वह भी दूर हो जाएगी और इन लोगों को बेहतर तरीके से चुप कराया जा सकेगा।

वीडियो

Comments

Popular posts from this blog

देश की सरकारी उच्च और बेसिक शिक्षण की शिक्षा में इतना अंतर क्यों?

एक तरफ देश में उच्च शिक्षा के लिए आईआईटी,आईआईएम या आईआईएमसी जैसे और भी कई टॉप के सरकारी संस्थान हैं जहां प्रवेश के लिए कठोर परिश्रम करने पड़ते हैं वहीं बेसिक शिक्षा पर ध्यान दे तो वहां कि स्थिति बेहद खराब है। दोनों ही सरकारी संस्था होने के बावजूद शिक्षा व्यवस्था में इतना अतंर क्यों? क्या उच्च शिक्षण संस्थानों की तरह बेसिक शिक्षण संस्थानों में शिक्षा दे पाना कठिन है? क्या बेसिक शिक्षा व्यवस्था को भी उच्च शिक्षा की तरह नहीं बनाया जा सकता? उच्च शिक्षा के लिए छात्रों की संख्या सीमित है वहीं बेसिक शिक्षा के लिए ज्यादा। फिर भी शिक्षा में इतने बड़े अंतर को क्या कम नहीं किया सकता? किया जा सकता है लेकिन उसके लिए सबसे पहला काम है नियमित दूरी पर स्कूलों को होना। इसके बाद शिक्षकों की बहाली में पारदर्शिता लाना। आज भी देश में कहीं-कहीं सरकारी स्कूलों की दूरी बहुत ज्यादा है। स्कूलों में  बच्चों और शिक्षकों का ठीक ठाक अनुपात हो, जिससे पढ़ाई की व्यवस्था बेहतर हो। क्या सरकारी स्कूलों में एडमिशन के लिए भी सरकार सिमतुल्ला, नवोदय या सैनिक स्कूलों जैसी व्यवस्था नहीं कर सकती है? जिससे बेसिक शिक्षा ...

दुनिया के कुछ ही देशों तक क्यों सीमित है क्रिकेट?

क्रिकेट को भले भारत में एक धर्म की तरह देखा जाता हो लेकिन इसकी पहुंच विश्व स्तर पर बहुत कम है ,  क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों को देखें तो ,  फूटबॉल और हॉकी की एक वैश्विक पहचान है। इसके बहुत से कारण हैं ,   अगर नंबर एक पर ध्यान दें तो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से निकला क्रिकेट इन देशों के अलावा एशिया के देशों और वेस्टइंडीज तक ही पहुंच पाई। हालांकि आने वाले दिनों में कई जगह आईसीसी प्रतियोगिताएं आयोजित कर रही हैं जिससे आने वाले दिनों में कई और टीमें हमें देखने को मिलेगी लेकिन फिलहाल की स्थिति को देखते हुए लगता है कि इसमं अभी थोड़ा वक्त लगेगा। ऐसा नहीं है कि अन्य देशों ने हाथ नहीं आजमाए हैं ,  बहुत से देशों ने इस क्षेत्र में कोशिश की अपने पैर जमाने की। जिसमें ,  हॉलैंड ,  आयरलैंड ,  नामबिया ,  केन्या ,  यूएई ,  अमेरिका ,  ओमान ,  नेपाल ने भी हाल में ही एंट्री ली है। इन टीमों में सिर्फ एक जेनरेशन ने क्रिकेट खेला ,  उसके बाद बहुत कम दिलचस्पी दिखी या फिर खिलाड़ी नहीं मिले जिससे टीम बन सके। उसके पीछे भी कई कारण है ...