Skip to main content

अफगानिस्तान में क्रिकेट के मैदान से खुशियों का आगाज़



हालिया कुछ महीनों में अफगानिस्तान ने क्रिकेट की दुनिया में अपनी पहचान बनाई है और कुछ बड़ी टीमों के खिलाफ मैच जीते हैं। एशिया कप में भी शानदार प्रदर्शन जारी है। लेकिन फगानिस्तान का जीरो से यहां तक पहुंचने का सफर इतना आसान नहीं था। देश में लगातार अस्थिरता का माहौल है ऐसे में एक टीम का बनतकर सामने आना क्रिकेट दुनिया के लिए ही नहीं बल्कि खुद आफगानिस्तान के लिए अच्छा है।
आफगानिस्तान में पिछले कुछ सालों से युद्ध जैसे हालात है, जिस कारण आए दिन बम विस्फोट होते रहते हैं और लोगों की मौत होती रहती है लेकिन इन सब मुश्किल हालातों से निकल वहां एक से एक अच्छे खिलाड़ी दुनिया के कई लीगों में खेल रहे हैं और नाम कमा रहे हैं।
जिस कारण उन्होंने अफगानिस्तान के लोगों के लिए इन खिलाड़ियों ने एक ऐसा कारण दिया है हंसने, खुश होने का और गर्व करने का जो उनके दुख और तकलीफों पर मरहम का काम करेगा।
एशिया कप के दौरान भी आपने देखा होगा कि किस तरह अफगानिस्तान के दर्शक चौका लगने या विकेट गिरने पर जिस तरह बालों का डांस करते हैं, मन लुभाने के लिए काफी है। ऐसा नहीं है कि उनके पास और भी कारण नहीं होंगे हंसने,गाने,नाचने के लेकिन जब आपको दुनिया भर में देखा जा रहा हो  तो आपकी पहचान को लेकर लोगों की अब तक मानसिकता में परिवर्तन होगा। इस साकरात्कता का फायदा आने वाले दिनों में अफगानिस्तान को ही मिलेगा।
अफगानिस्तान के लिए एक अच्छी बात ये है कि उनकी टीम को दुनिया भर के लोग सपोर्ट करते है। इसके भी कारण क्योंकि राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब रहमान कई दोशों की लीग में खेलते हैं और सबके पंसदीदा खिलाड़ी है, तो जब भी अफगानिस्तान का मैच होता है तो बड़ी ही उत्सुकता से लोग इनका मैच देखते हैं और स्पोर्ट करते हैं।
यही नहीं उनकी टीम के कप्तान असगर स्टैनिकजई ने अफगान नागरिकों की पहचान की रक्षा के लिए अपने नाम मे बदलाव कर असफर अफगान कर लिया है. ऐसा इसलिए हुआ कि उन्होंने खुद अपने देश के लोगों के संघर्ष करते देखा है, और जिस तरह उनके खुशी के लिए अपना योगदान दे सकते हैं या लोगों को प्रोत्साहित कर सकते हैं करने की कोशिश कर रहे हैं।
उनके दर्द का एसहास इस बात से लगाया जा सकता है कि जब आईपीएल में राशिद खान को मान ऑप द मैच मिला तो उन्होंने इस अवार्ड को अफगानिस्तान में हुए धमाके में मरने वाले लोगों को समर्पित किया, फिर एशिया कप में उन्होंने अपना मैन ऑफ द मैच अफगानिस्‍तान क्रिकेट के पूर्व चेयरमैन आतिफ मशाल को समर्पित करना कर दिया जिन्‍होंने देश में क्रिकेट को बढा़वा देने के लिए हाल के वर्षों में काफी अच्‍छा काम किया था।
इससे साफ पता चलता है कि अफगान के खिलाड़ी लौटाना भी जानते हैं, अपने देश के लोगों को। हो भी क्यों न जब देश में युद्ध जैसे हालात को झेलने के बाद यही राशिद खान पलायन कर पाकिस्तान में रहने को मजबूर होना पड़ा था और वहां उन्होंने एक टेंट में रहकर क्रिकेट सीखा, जिस कारण बहुत ही नजदीक से ये दर्द को जानते हैं और उसी हिसाब से अपने काम को अंजाम देते हैं।
आने वाले दिनों में अगर ऐसा ही चलता रहा तो अफगानिस्तान का भविष्य क्रिकेट में बहुत उज्जवल दिख रहा है, और ये उम्मीद है अफगानिस्तान क्रिकेट के जरिये एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हो।

Comments

Popular posts from this blog

देश की सरकारी उच्च और बेसिक शिक्षण की शिक्षा में इतना अंतर क्यों?

एक तरफ देश में उच्च शिक्षा के लिए आईआईटी,आईआईएम या आईआईएमसी जैसे और भी कई टॉप के सरकारी संस्थान हैं जहां प्रवेश के लिए कठोर परिश्रम करने पड़ते हैं वहीं बेसिक शिक्षा पर ध्यान दे तो वहां कि स्थिति बेहद खराब है। दोनों ही सरकारी संस्था होने के बावजूद शिक्षा व्यवस्था में इतना अतंर क्यों? क्या उच्च शिक्षण संस्थानों की तरह बेसिक शिक्षण संस्थानों में शिक्षा दे पाना कठिन है? क्या बेसिक शिक्षा व्यवस्था को भी उच्च शिक्षा की तरह नहीं बनाया जा सकता? उच्च शिक्षा के लिए छात्रों की संख्या सीमित है वहीं बेसिक शिक्षा के लिए ज्यादा। फिर भी शिक्षा में इतने बड़े अंतर को क्या कम नहीं किया सकता? किया जा सकता है लेकिन उसके लिए सबसे पहला काम है नियमित दूरी पर स्कूलों को होना। इसके बाद शिक्षकों की बहाली में पारदर्शिता लाना। आज भी देश में कहीं-कहीं सरकारी स्कूलों की दूरी बहुत ज्यादा है। स्कूलों में  बच्चों और शिक्षकों का ठीक ठाक अनुपात हो, जिससे पढ़ाई की व्यवस्था बेहतर हो। क्या सरकारी स्कूलों में एडमिशन के लिए भी सरकार सिमतुल्ला, नवोदय या सैनिक स्कूलों जैसी व्यवस्था नहीं कर सकती है? जिससे बेसिक शिक्षा ...

दुनिया के कुछ ही देशों तक क्यों सीमित है क्रिकेट?

क्रिकेट को भले भारत में एक धर्म की तरह देखा जाता हो लेकिन इसकी पहुंच विश्व स्तर पर बहुत कम है ,  क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों को देखें तो ,  फूटबॉल और हॉकी की एक वैश्विक पहचान है। इसके बहुत से कारण हैं ,   अगर नंबर एक पर ध्यान दें तो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से निकला क्रिकेट इन देशों के अलावा एशिया के देशों और वेस्टइंडीज तक ही पहुंच पाई। हालांकि आने वाले दिनों में कई जगह आईसीसी प्रतियोगिताएं आयोजित कर रही हैं जिससे आने वाले दिनों में कई और टीमें हमें देखने को मिलेगी लेकिन फिलहाल की स्थिति को देखते हुए लगता है कि इसमं अभी थोड़ा वक्त लगेगा। ऐसा नहीं है कि अन्य देशों ने हाथ नहीं आजमाए हैं ,  बहुत से देशों ने इस क्षेत्र में कोशिश की अपने पैर जमाने की। जिसमें ,  हॉलैंड ,  आयरलैंड ,  नामबिया ,  केन्या ,  यूएई ,  अमेरिका ,  ओमान ,  नेपाल ने भी हाल में ही एंट्री ली है। इन टीमों में सिर्फ एक जेनरेशन ने क्रिकेट खेला ,  उसके बाद बहुत कम दिलचस्पी दिखी या फिर खिलाड़ी नहीं मिले जिससे टीम बन सके। उसके पीछे भी कई कारण है ...